Champion Trophy 2025 schedule|कब और कहां होंगे मैच

Champion Trophy 2025 schedule कब और कहां होंगे मैच?  यह सवाल क्रिकेट प्रशंसों के मन में काफी दिनों से चले आ रहा था लेकिन अब इसका इंतजार समाप्त हुआ क्योंकि Champion Trophy 2025 schedule की घोषणा 24 दिसंबर 2024 को आईसीसी द्वारा कर दिया गया है  इस बार की चैंपियन ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने वाली है जो की 9 मार्च तक चलेगा जिसमें ODI का टॉप 8 टीम में  भाग लेने वाला है |

आपको बता दे कि इस बार का चैंपियन ट्रॉफी 8 वर्षों के बाद आयोजन किया जा रहा है पिछले बार चैंपियन ट्रॉफी 2017 में आयोजन किया गया था इसके विजेता पाकिस्तान है जो कि भारत को फाइनल में हराकर विश्व चैंपियन बना था 

Champion Trophy 2025 scheduleकब और कहां होंगे  मैच
Champion Trophy 2025 scheduleकब और कहां होंगे मैच

       Champion Trophy 2025 schedule पाकिस्तान एवं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) मे किया गया है .जिसमें हाइब्रिड मॉडल को अपनाया गया है इस मॉडल के तहत भारत के सभी मुकाबला दुबई में खेला जाएगा बाकी सभी टीमों का मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा

क्या होता है हाइब्रिड मॉडल?

जैसे कि आपको पता है कि इस बार का चैंपियन ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा रहा है, हाइब्रिड मॉडल एक ऐसा तरीका है जिसमें किसी भी कार्य को दो अलग-अलग जगहो या स्थान पर आयोजित किया जाता है |और चैंपियन ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर इसलिए कराया जा रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध कुछ अच्छे नहीं हैं जिसके कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था इसीलिए ICC ने हाइब्रिड मॉडल के तहत इस टूर्नामेंट को करने का निश्चय किया है इस मॉडल के तहत भारत अपने सारे मुकाबला दुबई में खेलेंगे और बाकी सारे मुकाबला पाकिस्तान में आयोजन किया जाएगा|

चैंपियन ट्रॉफी 2025 टीम ग्रुप

Champion Trophy 2025 में कुल 8 टीम में भाग लेगी जिसे दो ग्रुप में विभाजित किया गया है

GROUP – AGROUP – B
भारतअफगानिस्तान
पाकिस्तानऑस्ट्रेलिया
बांग्लादेशइंग्लैंड
न्यूजीलैंडसाउथ अफ्रीका

प्रत्येक ग्रुप के टॉप 2 टीम में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी इसके बाद फाइनल मुकाबला होगा 

आपको बता दे कि भारत चैंपियन ट्रॉफी आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह की धोनी की कप्तानी में जीती थी जो कि इंग्लैंड में आयोजित किया गया था चैंपियन ट्रॉफी 2013 भारत के लिए पहले चैंपियन ट्रॉफी का खिताब था |उसके बाद चैंपियन ट्रॉफी 2017 में आयोजित किया गया था जिसमें भारत की ओर से विराट कोहली के कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय किया थाऔर फाइनल में पाकिस्तान के हाथों से हर हुआ थाउसके बाद 8 साल बाद फिर से चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन कराया जा रहा है जो कि पाकिस्तान इस चैंपियन ट्रॉफी को होस्टिंग करेगा| 

Champion Trophy 2025 schedule|कब और कहां होंगे मैच

दिनांकमुकाबलावेन्यूसमय 
19 फरवरीपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडकराची2:300 PM
20 फरवरीभारत बनाम बांग्लादेशदुबई2:300 PM
21 फरवरीअफ़गानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीकाकराची2:300 PM
22 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लाहौर2:300 PM
23 फरवरीभारत बनाम पाकिस्तानदुबई2:300 PM
24 फरवरीबांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंडरावलपिंडी2:300 PM
25 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीकारावलपिंडी2:300 PM
26 फरवरीअफ़ग़ानिस्तान बनाम इंग्लैंडलाहौर2:300 PM
27 फरवरीपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशरावलपिंडी2:300 PM
28 फरवरीअफगानिस्तान बना ऑस्ट्रेलियालाहौर2:300 PM
1 मार्चदक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंडकराची2:300 PM
2 मार्चन्यूजीलैंड बनाम भारतदुबई2:300 PM
4 मार्चपहला सेमीफाइनलदुबई2:300 PM
5 मार्चदूसरा सेमी फाइनललाहौर2:300 PM
9 मार्चफाइनललाहौर / दुबई2:300 PM

भारत के सभी मुकाबला

दिनांकविरोधी टीमवेन्यूसमय
20 फरवरीबांग्लादेशदुबई2:300 PM
23 फरवरी पाकिस्तानदुबई2:300 PM
2 मार्चन्यूजीलैंडदुबई2:300 PM 

सेमीफाइनल और फाइनल

ग्रुप ए और ग्रुप भी के टॉप दो टीममें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी| पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को पाकिस्तान के लाहौर में होगाऔर दूसरा सेमीफाइनल दुबई में होगा| फाइनल मुकाबला 9 मार्च को पाकिस्तान के लाहौर में होगा लेकिन अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो यह मुकाबला दुबई में ही कराया जाएगा  |

Read more……

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

today ind vs ban match pitch report in hindi

आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 की शुरुआत कल 19 फरवरी...