today ind vs ban match pitch report in hindi

आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 की शुरुआत कल 19 फरवरी पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड से शुरुआत हो चुकी हैं जिसमें पाकिस्तान को 60 रनों से बड़ी हार के सामना करने पर इस मैच मै न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाज विलियंस और टॉम लेता हूं द्वारा सेंचुरी बनाया गया है इसके कारण न्यूजीलैंड को पहले ही मैच में एक बड़ी जीत मिली है
Today ind vs ban match pitch report in hindi :-आज 20 फरवरी चैंपियन ट्रॉफी की दूसरी मैच इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह के बिना भी भारतीय टीम इस चैंपियन ट्रॉफी में सबसे फेवरेट टीम है भारतीय टीम अपनी सारी मैच दुबई में खेलेंगे। रोहित शर्मा के कप्तानी में इस बार टीम इंडिया ग्रुप एक के चार टीमों से भिड़ेगी। जिसका शुरुआत आज से होने वाले हैं आज का मैच बांग्लादेश के साथ दुबई में खेला जाएगा।

Today Ind vs ban match pitch report in hindi


एक्सपर्ट के अनुसार अगर पिच की सतह ग्रीन हुई तो शुरुआत में फास्ट बॉलर को स्विंग ज्यादा मिलेगी जिससे पहले बॉलिंग करने वाली टीम पावर प्ले फर्स्ट के अंदर सामने वाली टीम के एक-दो विकेट ले सकते हैं। जिससे कि वह मैच में बने रह सकते हैं उसके बाद बीच के ओवरों में स्पिनर भी असरदार साबित हो सकती है क्योंकि जैसे-जैसे प्लीज ड्राई होते जाएगा और बोल ट्रेन भी होगा और पीस स्लो भी होगा जिससे कि बीच में बल्लेबाजों को रन करने में काफी चुनौतियां हो सकती है। जैसे कि जो भी टीम अगर टॉस जीता है तो वह पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगा। क्योंकि पेज के फ्रेश मोमेंट में स्विंग ज्यादा होगा इसका वह फायदा उठा सकते हैं और सेकंड इनिंग में डीयू आने के भी संभावना हो सकता है इसीलिए एक्सपर्ट का मानना है कि तो जीतने वाली टीम अगर पहले गेंदबाजी करते हैं तो उनके जीतने की संभावना 60% हो जाता है

 today ind vs ban match pitch report in hindi

today ind vs ban match pitch report


पहले बल्लेबाजी करने वाले जीत प्रतिशत:-34 प्रतिशत

पहले गेंदबाजी करने वाले करने का जीत प्रतिशत:-59 प्रतिशत

पहले बल्लेबाजी का औसतन स्कोर:-214
दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने का औसतन स्कोर:-187

सबसे बड़ा स्कोर:-355-5(50 over) पाकिस्तान द्वारा
सबसे कम स्कोर:-91-10(31 over)
पेस बनाम स्पिन
पेसर:-85 wkt/55%
स्पिनर:-69 wkt/45%

Team comparison( last 10 match)

अगर हम लास्ट 10 माचो के भारतीय टीम का बात करें तो भारतीय टीम 50% माचो में जीत हासिल किया है जिसमें से पिछले घरेलू सीरीज में इंग्लैंड को क्लीनशिप करके सीरीज अपने नाम किया था तो फिलहाल भारतीय टीम कुछ माचो से अपने फॉर्म को कायम रखा है।
वहीं दूसरी और बांग्लादेश की टीम अपने लास्ट 10 माचो में 40% माचो में जीत हासिल किया है और पिछले कुछ तीन या चार माचो मुलाकात उन्हें हर के सामना करना पड़ा है। लेकिन पिछले सीरीज में भारतीय टीम को बांग्लादेश ने काफी टक्कर दिया था और इस बार भी काफी चुनौतियां देने वाली है।

Weather report

संभावित मौसम:- मौसम विभाग के अनुसार दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का संभावित मौसम साफ रहने वाली है यहां का आज के तापमान 21 से 22 डिग्री टेंपरेचर होने वाली है और ह्यूमिडिटी 59% के आसपास होने वाली है और आसमान पूरे तरह से साफ होंगे। और बारिश होने की कोई भी संभावना है अभी तक नहीं है।

India vs Bangladesh last match

इंडिया वर्सिज बांग्लादेश का लास्ट मैच 19 अक्टूबर 2023 को वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था इसमें बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 256 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था जिसे भारतीय टीम ने 42 ओवर के अंदर ही स्टारगेट को पूरा कर दिया था इस मैच में विराट कोहली ने 103 रनों के एक नमाज पारी खेली थी और उसे 103 रनों परी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के लिए भी चुना गया था

आज का संभावित प्लेइंग XI

भारत प्लेयिंग XI
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, अय्यर ,लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद समी, अक्षदीप सिंह, हर्षित राणा,

बांग्लादेश प्लेइंग 11
तंजीम हसन, सौम्या सरकार, तोहिद हृदय, नजमुल हसन संतो, मोसफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहंदी हसन मीराज,
रीषाद हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिकर रहीम, नाहिद राणा

read more….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Champion Trophy 2025 schedule|कब और कहां होंगे मैच

Champion Trophy 2025 schedule कब और कहां होंगे मैच? ...